उड़ान प्रेणना महिला ग्राम संगठन ग्राम बड़ा गांव हुसामपुर में मंगलवार को विश्व योग दिवस उत्साह के माहौल में मनाया गया

0
286

आजमगढ़ ब्लाक रानी की सराय ग्राम सभा बड़ा गांव हुसामपुर में मंगलवार की सुबह 7 बजे शुरू हुए कार्यक्रम में उड़ान प्रेणना महिला ग्राम संगठन के उपाध्यक्ष चन्द्रकला बौद्ध ने भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डा0 भीम राव अम्बेडकर की चित पर पुष्प अर्पित कर के प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। अपने उद्बोधन में योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि आज के भौतिकवादी युग में योग न केवल निरोग रहने का साधन है, अपितु मानवता के संरक्षण का प्रबल अवलंबन भी है। ‘योगः कर्मसु कौशलं‘ भगवद्गीता का यह श्लोक हमें बताता है कि कर्माे में कुशलता प्राप्त करना ही योग है।

प्रधानमंत्री मोदीजी के स्वप्नों को साकार करते हुए हमें भी योग और कर्म के संयोग से उच्च मानवतावादी मूल्यों की स्थापना का संकल्प लेना होगा। योग न केवल शरीर अपितु आत्मा को भी शुद्धतम अवस्था प्रदान करता है।
श्रीमती गीता देवी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
चन्द्रकला बौद्ध ने वह पर उपस्थित महिलाओं-छात्राओं को एक घण्टे तक विभिन्न आसनों की महत्ता बताते हुए योगाभ्यास कराया।
वहां पर श्रीमती मालती देवी, श्रीमती हंसराजी देवी श्रीमती चंद्रकला देवी श्रीमती कुसुम देवी श्रीमती वर्षा देव रामावती सोनम देवी आदि महिला व छात्रा उपस्थित रहे।

In