सड़क खराब होने से स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

0
127

पवई/आजमगढ़ जिले के तहसील फूलपुर के विकासखण्ड पवई से कलान चौराहा तक जाने का  रोड पूरी तरह से खराब हो चुका है जिसके कारण स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करते हुए गुजरना पड़ता है। और सड़क खराब होने के कारण आए दिन हादसा होता रहता हैं। काफी समय से यह सड़क ऐसे ही जर्जर हालत में पड़ी हुई है। रोड में कई बड़े – बड़े गड्ढे हैं जिसके चलते आए दिन हादसा होने की आशंका बनी रहती है। इस इलाके में कलान स्कूल तक जाने का मेन रोड में से एक ही है। इस वजह से कई हजार लोगों का आना-जाना लगा रहता है। खराब रोड के चलते कई बार लोग रोड से गुजरते हुए रैड में गड्ढे के चलते अचानक गिरने से चोटिल हो जाते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक तो पहले से ही रोड़ जर्जर हालत में है।ऊपर से इस रोड में कई जगह डार्क स्पॉट भी हैं। इस कारण लोगों को अपनी गाड़ियों की लाइट जलाकर यहां से गुजरना पड़ता है।बरसात में तो यहां स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है जब रोड में पानी भरा होने से लोग यह समझ नहीं पाते की कहा गड्ढे हैं और कहा सड़क और उसमें गिरकर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। लोगों की मांग है कि संबंधित विभाग जल्द से जल्द इस रोड को ठीक करवाए

ताकि लोग किसी बड़ी दुर्घटना का शिकार न हों एक ही, कब सुधरेगी स्थिति तीनों चौराहों पर सिर्फ गड्ढे होने से घंटों जाम लगने के कारण बना है। लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ता है।

 

 

पवई पत्रकार की

In