भिनव पब्लिक स्कूल अमौड़ा मोहदीनपुर मे स्काउट गाइड और प्रवेश परीक्षण के शिविर का हुआ समापन

0
126

आजमगढ निजामाबाद तहसील अंतर्गत अभिनव पब्लिक स्कूल अमौड़ा मोहदीन पुर मे स्काउट गाइड और प्रवेश परीक्षण के शिविर समापन समारोह के मुख्य अतिथि रहे D O S अवधेश यादव और विशिष्ट अतिथि फैजान अहमद रहे ।
अभिनव पब्लिक स्कूल में स्काउट गाइड का आरम्भ 16 /9 /22 और समापन 19 /9/22 को ।जयंत पाठक ने बाताया कि गाइडिंग की उत्पत्ति 24 दिसम्बर 1909 मे हुई थी तथा 7 नवम्बर 1950 को भारतीय राष्ट्रीय स्काउट संस्था का नव निर्माण हुआ था जिसका नाम भारत स्काउट और गाइड रखा गया ।स्काउटिंग के जनक लार्ड बेडेन पावेल थे । प्रथम दिन बच्चो को भारत स्काउटस एवं गाइडस ध्वज के बारे बताया गया की संस्था ध्वज का रंग गहरे नीले रंग का होता है जिसके मध्य मे पीले रंग के प्रतीक मे नीले रंग का अशोक चक्र होता है ध्वज की लम्बाई 180 सेमी तथा चौड़ाई 120 सेमी और प्रतीक की लम्बाई 45 सेमी और चौड़ाई 30 सेमी होती है और ध्वज 3:4 के अनुपात मे होता है तथा गुरूप ध्वज 120 सेमी लम्बा तथा 80 सेमी चौड़ा होता है ।गुरूप का नाम प्रतीक के नीचे सीधी रेखा मे तथा राज्य का नाम गुरूप के नीचे के पीले रंग से लिखा होता है ध्वज 3:2 के अनुपात मे होता है । स्काउट गाइड मे बच्चो को स्वच्छता भोजन शुध्द वायु नीद व्यायाम आदि के बारे मे बताया गया । शिष्टाचार कलर पार्टी प्रार्थना झंडा गीत नियम प्रतिज्ञा गाँठ बांधना और तम्बू बनाना प्राथमिक चिकित्सा तथा स्काउट के इतिहास आदि पर प्रकाश डाला गया । मोहम्मद सादिक ने बच्चो को बायां हाथ मिलाने का अर्थ बताते हुए कहा कि बाये भाग मे हृदय है और बायाँ हाथ मिलाने से आपस मे स्नेह और आत्मीयता का भाव प्रकट होता है । साइन सैल्यूट आदि पर प्रकाश डाला गया और बच्चो को प्रशिक्षण दिया गया । स्काउट डाक्टर जयंत पाठक ने स्काउट का प्रशिक्षण दिये और बच्चो द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गया । मौके पर स्कूल के प्रबंधक अरविंद कुमार प्रधानाचार्य अशोक कुमार यादव अध्यापक नितिन निराला मेवालाल यादव अविनाश कुमार नीलम यादव रेखा आरती अरूण कुमार आदि लोग मौजूद थे

In