कई बीघा फसल जल कर हुई राख

0
49

मोहम्मदपुर/आजमगढ़

अज्ञात कारणों से लगी आग तेज हवा के कारण विकराल रूप धारण कर ली, देखते ही देखते एक के बाद एक गेहूं के खेत को चपेट में लेती गई। ग्रामीण अपने-अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन हो ना सका।भीड़ आगे बुझाने में जुटी रही। सूचना पर अपने दल बल के साथ पहुंचे थाना अध्यक्ष गंभीरपुर विजय प्रकाश मौर्या ने आग बुझाने की कोशिश करते रहे, फिर जाकर आग बुझाने में तेजी आई। जब तक आग बुझाई जाती, लगभग 4 बीघा गेहूं फसल जल चुकी थी। आग ने गेहूं की फसल के साथ किसानों के सपनों को खाक में मिला दिया। तैयार फसल को देख किसान तरह-तरह के सपने संजोए रखे थे।सैकड़ों लोगों की भीड़ आग बुझाने के प्रयास में लगी थी। यदि आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो सैकड़ों बीघा फसल राख हो गई होती।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे लेखपाल बृज किशोर यादव ने बताया कि शाहनवाज उर्फ गुड्डू पुत्र फैयाज तीन बीघा, सालिम पुत्र फिरोज 2 बीघा फसल जल कर राख हो गईl

In