गांव-गांव गली गली जाकर युवाओं को अग्निपथ की दी जा रही जानकारी ना बिगाड़े युवा अपना भविष्य

0
57

 

शाहगंज, जौनपुर।
अग्निपथ के रास्ते अग्निवीरों की भर्ती योजना में दिग्भ्रमित युवाओं को सही जानकारी देने हेतु उपजिलाधिकारी नीतीश सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक अंकित कुमार मैदान में उतर गये। भोर के वक्त जब लोग नींद के आगोश में थे। एसडीएम सीओ पुलिस फोर्स राजस्व कर्मियों को साथ ले क्षेत्र में निकल गयें। शाहगंज सरपतहा खेतासराय खुटहन के विभिन्न गांवों में भ्रमण कर रोडवेज व रेलवे स्टेशन पहुंचे। स्टेशन पर युवाओं व मौजूद यात्रियों को अग्निपथ योजना से जुड़ी जानकारियां मुहैया किया। वहीं इससे भविष्य की योजनाओं की रुपरेखा बताया। एसडीएम नीतीश सिंह ने कहा कि सेना का अनुशासित युवा लौटने के बाद जिस स्थान पर जायेगा जोश जज्बे व अनुशासन के साथ नई ऊंचाई पर पहुंचेगा।
साथ ही उसके पास अन्य सभी सेवाओं में जाने का रास्ता पहले की भांति खुला है। वह अपनी मर्जी से अपना भविष्य तय कर सकता है। यह योजना ऐच्छिक है। किसी तरह का जोर जबरदस्ती नहीं किया जा रहा है। वहीं सीओ अंकित कुमार ने चेताया कि किसी के बहकावे अथवा जानकारी न होने की दशा में ऐसा कोई कदम न उठाए जो भविष्य को मजझार में डाल दें। एक बार पुलिस की रिकार्ड में आ जाने पर नौकरी तो क्या कुछ भी करने लायक नहीं बचेंगे। इस दौरान गावों में ग्राम प्रधान कोटेदारों समेत जनप्रतिनिधियों को भी योजना की जानकारी दी गयी। अपील किया गया कि युवा पीढ़ी पूरी जानकारी ले। योजना देश समाज के भले के लिए लायी गयी है युवा समझने की कोशिश करे अपना भविष्य बनाए।
संवाददाता विनोद कुमार

In