नौगढ़ के कमला सिंह को बनाया गया डिप्टी एसपी

0
75

नौगढ़ /चंदौली पूरे देश प्रदेश में धान के कटोरे के रूप में जाना जाता है। यहां के युवा देश सेवा के लिए विख्यात हैं। यह भी चंदौली जिले की एक पहचान है। चंदौली जिले का एक सुदूर ब्लॉक नौगढ़ है जहां पर एक बड़ा हिस्सा जंगलों से घिरा हुआ है। आधुनिकता के नाम पर सुविधाएं बहुत ही कम है। नक्सल गतिविधि से भी ब्लाक बहुत दिनों तक प्रभावित रहा। इसके बावजूद यहां के युवाओं को जब भी मौका मिला है उन्होंने खुद को साबित किया है कि वह किसी से कम नहीं है।इसी का एक उदाहरण है कमला सिंह पुत्र लालबर्ती सिंह जो नौगढ़ के रिठियाँ गांव के रहने वाले है। बचपन से ही काफी होनहार कमला सिंह कि प्राथमिक स्तर की पढ़ाई नौगढ़ में हुई। आगे की पढ़ाई के लिए वाराणसी के यू.पी. कालेज चले गए। वहाँ पढ़ाई के साथ -साथ एनसीसी की ट्रेनिंग भी ली। जिस दौरान इनके अंदर देशभक्ति को कूट-कूट कर भरा गया। पढ़ाई पूरी करने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस में उप निरीक्षक के पद पर नियुक्त हुए और पूरे प्रदेश में लगातार अपनी सेवाएं देते रहे। अपनी उत्कृष्ट सेवा के लिए लगातार इनको पदोन्नति मिलती रही ।वर्तमान में आर.आई. इंस्पेक्टर पद पर फतेहगढ़ में कार्यरत हैं। इनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदेश सरकार ने डिप्टी एसपी के पद पर पदोन्नति दिया। इस समाचार के साथ ही पूरे नौगढ़ ब्लाक में जश्न का माहौल है। इस दौरान डिप्टी एसपी कमला सिंह के पैतृक गांव रिठिया में बधाई देने के लिए शुभचिंतकों का ताता लगा हुआ है। बधाई देने वालों में मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुड्डू सिंह , एङ विजय बहादुर सिंह,ग्राम प्रधान कलावती देवी ,त्रिभुवन यादव, प्रभु नारायण जायसवाल, व बरवाडीह प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार पाल आदि शामिल रहे

In