नौगढ़ तहसील क्षेत्र के इन तीन गांवों में अचानक पहुंची पुलिस, छापे मारी की खबर से मचा हड़कंप

0
56

चंदौली जनपद के नौगढ़ तहसील क्षेत्र नौगढ़ थाना में जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देश पर संयुक्त टीम प्रशासन एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों ने जांच-पड़ताल के दौरान 15 लीटर कच्ची शराब बरामद किया। इस दौरान मौके पर ही 300 किग्रा लहन नष्ट किया गया । वहीं तीन लोगों के खिलाफ अवैध शराब बनाने व विक्रय परिवहन करने के आरोप में मुकदमा भी दर्ज कराया है।
जिला अधिकारी संजीव सिंह के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक ओंकार नाथ सिंह की देखरेख में आबकारी विभाग के कर्मचारियों ने नौगढ़ थाना क्षेत्र के गोलाबाद, मलेवर और अमृतपुर गांव के कई बस्तियों में दबिश देकर जांच पड़ताल किया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने छापेमारी करते हुए कई घरों  से लगभग 15 लीटर कच्ची शराब बरामद किया।  इसके अलावा लगभग 300 किग्रा लहन भी नष्ट किया। साथ ही आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। आप को बता दें कि
जांच-पड़ताल, अभियान चलाने वाली टीम में आबकारी निरीक्षक ओंकार नाथ सिंह, थाना प्रभारी नौगढ़ राजकुमार यादव, व हल्का लेखपाल चंदन सिंह व अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल की रिपोर्ट

In