लोकप्रिय सांसद एवं माननीय मंत्री, भारी उद्योग, भारत सरकार डॉ महेंद्र नाथ पांडेय जी का जनपद भ्रमण कार्यक्रम संपन्न हुआ

0
82

चंदौली : जनपद के लोकप्रिय सांसद एवं माननीय मंत्री, भारी उद्योग, भारत सरकार डॉ महेंद्र नाथ पांडेय जी का जनपद भ्रमण कार्यक्रम संपन्न हुआ। मा0 मंत्री जी द्वारा नौबतपुर एनएच के किनारे निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण किया गया। मंत्री जी द्वारा निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए कहा कि निर्मित मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य में मानक के अनुरूप समयसीमा में पूरा किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। मा0 मंत्री जी ने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के नक्शा को दिनांक 27 तक रखा जाय। ताकि आस-पास के स्थानीय नागरिक देख सके । मा0 मंत्री जी ने 14 अक्टूबर,2021 तक चंदौली ओवरब्रिज का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। कहा कि 15 अक्टूबर, 2021 को आवागमन शुरू कर दिया जायेगा, आम जनता को समर्पित कर दिया जायेगा। जनपद चंदौली के एनएच के किनारे मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल है। इससे आने जाने वाले लोगों को भी इसका फायदा होगा। कहा कि पुर्वी व पश्चिमी भारत के राहगीरों को हॉस्पिटल की जरूर होगी तो गूगल से जानकारी प्राप्त कर ईलाज करा सकेगा । मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने पर जनपद का चौमुखी विकास होगा। 322 करोड़ 10 लाख रुपये से निर्माणाधीन मेडिकल कालेज की एकेडमीक, प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक कार्य सहित अन्य भवन शामिल है। दिसम्बर, 2021 तक तैयार हो जाने की बात कही। मेडिकल कालेज की कुल पांच सौ करोड़ की लगभग लगात स्वीकृति है। जिसमें फर्नीचर सहित अन्य सामग्री शामिल होगी । सरकार बंधन लगा दिया है समय सीमा में तय किया जाय निर्माण कार्य। मां0 मंत्री जी ने कहा कि कम समय में लोगों से वार्ता कर मेडिकल कालेज में उत्पन्न कठिनाई को दूर करने में जिलाधिकारी व उसके टीम को के प्रयास की सराहना की।
मा0 विधायक सैयदराजा श्री सुशील सिंह के द्वारा वर्तमान सरकार की उपलब्धियों को बताया गया।
जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल मे स्वास्थ्य विभाग की महत्ता बेहद महत्वपूर्ण है। निर्माण कार्य की सरकार के द्वारा समय सीमा निर्धारित की गई है। मा0 सांसद महोदय का धन्यवाद देते हुए कहा कि जनपद में 500 बेड का स्वास्थ सेवा संचालित की जाएगी। इसके लिए सैयदराजा विधायक सुशील सिंह का भी धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में जिलाधिकारी ने निर्माण एजेंसी को निर्देशित करते हुए कहा कि तय मानक व निर्धारित समय सीमा में तेजी से निर्माणधीन कार्य को निर्मित करते हुए पूरा किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि आकांक्षी जनपद में विशेष कार्य हो रहे हैं जनपद के लिए गौरव की बात है। जनपद के लोगों को अपने ही जनपद में आसानी से स्वास्थ सुविधा का भरपूर लाभ आसानी से मिलेगा। मा0 मंत्री जी को भरोसा दिलाया कि समय-समय पर निरीक्षण किया जायेगा, निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कमी न हो। इसका विशेष ध्यान रखें जायेंगे।
इस अवसर पर सैयदराजा विधायक श्री सुशील सिंह, पीडीडीयू नगर विधायक श्रीमती साधना सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार, लोक निर्माण विभाग चीफ इंजीनियर, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर बीपी द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारीगण एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

साजू थॉमस, चन्दौली।

In