चंदौली जनपद के नौगढ़ तहसील क्षेत्र के चक्ररघट्टा थाना दिवस पर 2 फरियादियों ने यह फरियाद लगाई जिसमें एक प्रार्थना पत्र राजस्व विभाग से व दूसरा पुलिस विभाग से संबंधित है चक्ररघट्टा थाना प्रभारी ने के मास न्यूज को बताया कि दोनों शिकायतों को जिसे जांच आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित अधिकारियों को दे दिया गया है जल्द से जल्द उन समस्याओं का समाधान किया जाएगा वहां पर उपस्थित थाना प्रभारी चक्ररघट्टा दीनदयाल पांडेय तहसीलदार लालता प्रसाद व पुलिस व पीएसी बल उपस्थित रहे
नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल कि रिपोर्ट