विश्व दृष्टि दिवस जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0
68

चंदौली (उत्तर प्रदेश) खड़ेहरा गाँव में स्थित अमर ज्योति सेवा केंद्र के प्रांगण में दृष्टिबाधित बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय संचालित है जिसमें 25 बच्चे अध्ययनरत हैं। हर साल विश्व भर में अक्टूबर के दूसरे गुरुवार को विश्व दृष्टि दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है इसी क्रम में संस्था द्वारा पुलिस लाइन चंदौली में विश्व दृष्टि जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पुलिस अधीक्षक चंदौली उपस्थित रहे । बच्चों ने सबसे बड़ा योगदान नेत्रहीन को नेत्रदान नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। तदुपरांत कलेक्टर कार्यालय विजिट किया जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन ने बच्चों का स्वागत किया, बच्चों ने देशभक्ति गीत और मिमिक्री करके लोगों को खूब हंसाया तथा जिलाधिकारी ने संबंधित योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु आश्वासन दिया। बच्चों ने जिलाधिकारी को अपने केंद्र पर आने का आमंत्रण भी दिया जिसे जिलाधिकारी ने उन बच्चों को आश्वस्त किया। उनसे संबंधित सभी आवश्यक सुविधाएं उनको मुहैया कराई जाएगी तथा उनके केंद्र पर आकर उनके साथ कुछ समय व्यतीत किया जाएगा बच्चों ने धन्यवाद दिया और कार्यक्रम की समाप्ति हुई। इस कार्यक्रम के दौरान दृष्टि बाधित बच्चों द्वारा जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ प्रदान आशीर्वाद प्राप्त किया।

साजू थोमस, ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज़, चन्दौली

In