कोतवाली में साइबर जागरुकता अभियान चलाया गया।

0
57

केराकत / (जौनपुर)पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के निर्देशन व गौरव शर्मा क्षेत्राधिकारी केराकत के नेतृत्व में थाना केराकत पर सेवा केंद्र, सीएससी केंद्र एवं आधार इनेबल पेमेंट केंद्र के साथ-साथ बैंक अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ साइबर जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत जागरुकता अभियान में आधार से पेमेंट से होने वाली धोखाधड़ी से बचने के लिए विस्तृत जानकारी दिया गया साथ ही साथ सीएससी चलाने वाले लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गया। उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करते हुए बताया गया कि साइबर क्राइम के शिकार व्यक्ति यदि बैंक में आते हैं तो उनके साथ सहयोगात्मक व्यवहार करते हुए बैंक की डिटेल उपलब्ध कराई जाए तथा उन्हें संबंधित थाने के साइबर हेल्प डेक्स या साइबर सेल जौनपुर में संपर्क करने के लिए बताया जाए, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 सभी सीएससी सेंटर एवं बैंक में लिखवाने के लिए निर्देशित किया गया। इस अवसर पर ओपी जायसवाल, साइबर सेल द्वारा साइबर अपराध से बचाव के तरीके व सावधानियों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी केराकत गौरव शर्मा,केराकत कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा, अपराध निरीक्षक दिग्विजय सिंह एवं क्षेत्र के तमाम संभ्रांत व्यक्तियों के साथ साथ सेवा केंद्र, सीएससी केंद्र एवं आधार इनेबल पेमेंट केंद्र के साथ-साथ बैंक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर राजेश कुमार गुप्ता

In