बलिया में पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ पत्रकारों में आक्रोश

0
127

केराकत(जौनपुर) । उपजिलाधिकारी कार्यालय पर शुक्रवार को दोपहर साढ़े बारह बजे पत्रकार संघ केराकत अध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में बलिया जनपद के अमर उजाला अखबार के पत्रकार के साथ हुए उत्पीड़न के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया। गौरतलब है कि बलिया जिले में भ्रष्ट सरकारी अफसरों की सरपरस्ती में फल फूल रहे शिक्षा माफियाओं ने विगत दिनों बलिया जनपद के बोर्ड का पेपर लीक कर दिया, खूब माल कमाया। जनकारी होने पर पत्रकारों ने अपने गोपनीय सूत्रों से साक्ष्य जुटाकर पेपर लीक की खबर को प्रमुखता से छाप दिया। खबर छपते ही अधिकारियों की किरकिरी बढ़ गयी। जिससे खुन्नस खाये नौकरशाहो ने पत्रकार अजित ओझा, दिग्विजय सिंह, मनोज गुप्ता के ऊपर संगीन धाराओं में फर्जी मुकदमा दर्ज कर बर्बर कार्यवाई किया। पत्रकारों के ऊपर हुई बर्बरता से क्षुब्ध केराकत तहसील के पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया को मुख्यमन्त्री और राज्यपाल को सम्बोधित एक पत्रक देकर पत्रकार उत्पीड़न के आरोपियो के खिलाफ कार्यवाई की माँग किया। वही उचित कार्यवाई न होने पर प्रदेश स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दिया। इस अवसर पर केतन विश्वकर्मा,रामजनम पटेल, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, अवनीश वर्मा, योगेन्द्र यादव,दिलीप विश्वकर्मा, अनूप शुक्ला, आरिफ अंसारी, फिरोज अंसारी, धीरज सोनी, अरविंद यादव, पुष्पेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार,प्रभात यादव, रामफेर शर्मा समेत तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।

पत्रकार राजेश गुप्ता की रिपोर्ट

In