सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई गयी जयंती

0
386

जौनपुर /सुइथाकला- भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक मुख्यालय के समीप श्रीमती समला देवी जनकल्याण इंटरमीडिएट कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाहगंज के सपा विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके द्वारा किए गए सामाजिक योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि गरीबों पिछड़ों और किसानों के लिए उन्होंने बहुत कुछ किया। विधायक ने कहा कि सरदार पटेल के के बिना अखंड भारत का सपना कभी साकार नहीं हो सकता। हम उनके बताए गए मार्ग पर चलकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन हरिराम वर्मा ने किया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य त्रिभुवन यादव, जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र यादव, बाजीगर वर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी धर्मेंद्र वर्मा, रामकिशन वर्मा आदि लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। विधायक ने महंगाई पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि धान की खरीद रेट और सरकार द्वारा निर्धारित रेट के सापेक्ष खरीदारी न होने पर सरकार को घेरा और जमकर निशाना साधा। मौके पर मुख्य अतिथि ने बर्मा समाज के लोगों को शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। मौके पर राजेंद्र प्रसाद यादव प्रधान पिपरौल, संतोष यादव पिंटू प्रधान पूर्व ब्लाक प्रमुख मिथिलेश यादव विनय कुमार वर्मा मनोज कुमार प्रजापति प्रधान अढ़नपुर आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता/ हीरा मणि गौतम की एक रिपोर्ट

In