अज्ञात वाहन की चपेट में आने से कक्षा एक की छात्रा की मौत

0
153

आजमगढ़ गोसाई की बाजार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्रा बाजार रानीपुर  रजमो हाईवे पर बिंद्रा बाजार प्राथमिक विद्यालय की कक्षा एक की छात्रा आचल 7 वर्ष पुत्री मोहन सरोज पढ़कर अपने घर जाते समय हाईवे पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर मौत ।सुचना पाकर गंभीरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची शव कब्जे ने लेने के लिए उपस्थित हजारों की संख्या मे ग्रामीणों से काफी मशक्कत  करनी पड़ी ग्रामीण रोड जाम कर उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे काफी समझाने बुझाने के बाद किसी तरह पुलिस शव  कब्जे में लेकर  पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 233 फोर  लाइन का निर्माण के समय 2016 में अंडर पास को लेकर रानीपुर  रजमो के ग्रामीण विनय शंकर मिश्रा एडवोकेट के नेतृत्व में  अंडर पास की  मांग गायत्री प्रोजेक्ट के उच्च अधिकारियों, जिला अधिकारी ,मंडलायुक्त ,मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री कार्यालय तक अपनी मांग की कहीं से कोई सुनवाई नहीं हुई ग्रामीणों ने कई महीने तक अनशन वह भूख हड़ताल भी की है लेकिन अंडरपास नहीं बना विनय शंकर मिश्रा एडवोकेट ने माननीय उच्च न्यायालय में अंडर पास की मांग को लेकर रीड दाखिल कर दी है जो अभी विचाराधीन है आज हुए हादसे को लेकर रानीपुर रजमो के ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है घटनास्थल पर शव को पुलिस कब्जे में लेने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी जबकि अंडरपास के दोनों तरफ लगभग 8:से 10 प्राथमिक विद्यालय से लेकर उच्च विद्यालय तक है अंडर पास ना होने से दोनों तरफ विद्यालय आने जाने वाले बच्चों को दुर्घटना को लेकर परिजन जब तक घर पहुंच नहीं जाते माता-पिता की सांसे अटकी  रहती है जिसका जीता जागता परिणाम आज सामने आ गया

In