अहरौला थाना के ग्रामीणों का आरोप प्रधानपति भूतपूर्व फ़ौजी को फ़र्ज़ी मुक़दमे में भेजा गया जेल

0
147

आजमगढ़ जिले में अहरौला थाना माहुल पुलिस चौकी के अंतर्गत  ग्राम सभा निजामपुर प्रधानपति ओम प्रकाश फौजी को फर्जी मुकदमा करके जेल भेज दिया गया मामला  निजामपुर से सटा सिक्सलाइन पूर्वांचल एक्सप्रेस पे हो रहा पुल का निर्माण सरिया चोरी का मामला ओम प्रकाश फौजी रिटायर के ऊपर चोरी करने का आरोप लगाया गया वही पे ग्रामीणों  का कहना हैं चुनावी रंजिश को लेकर फर्जी मुकदमा में फसाया गया अत सिक्सलाईन पे जो काम हो रहा है वहा पे रातों दिन होमगार्ड  मौजूद रहता है  काम करने वाले मजदूर भी मौजूद  है 25 कुंतल सरिया वहा से गायब हो गई चोरी लगी फौजी को जब की दो बार प्रधान वर्तमान में भी है जिसे लेकर  भीम आर्मी संघठन के लोग धरने पे बैठे हुए हैं मुकदमा वापस करने के लिए मौके पे पुलिस प्रशासन महजूद हैं

संवाददाता सोनू कुमार

In