ठेकमा-योगी सरकार में अधिकारियों की हिला-हवाली,छत्तरपुर कोटेदार की जाँच रिपोर्ट का मामला

0
177

आज़मगढ़/विकास खंड ठेकमा के अंतर्गत ग्राम सभा छत्तरपुर में ग्रामीणों के द्वारा कोटेदार जयप्रकाश सिंह पर राशन घोटाला व धाँधली का आरोप लगाया,जिसमें लालगंज आपूर्ति अधिकारी मिथलेश सिंह ने अपनी टीम के साथ 15 जुलाई 2021 को छत्तरपुर  न्याय पंचायत में जनता के बीच जाँच की जिसमें सभी ग्रामीणों ने कम राशन मिलने का आरोप लगाया 15 जुलाई को जाँच सम्पन्न हो गई आपूर्ति अधिकारी ने जनता के बीच कहा की 2 से 3 दिन में रिपोर्ट आ जाएगी लेकिन 10 दिन बीत गया रिपोर्ट नहीं लगी। जब लालगंज आपूर्ति अधिकारी मिथेलश सिंह से बात हुई तो उन्होंने कहा की मै उपजिलाधिकारी लालगंज को रिपोर्ट सौंप दिया हूँ  जिसमें SDM लालगंज के द्वारा कारण बाताओ नोटिस जारी हुआ है,जब SDM लालगंज से बात हुई तो उन्होंने कहा की हमारे पास कोई रिपोर्ट नहीं आई है मैंने कोई नोटिस जारी नहीं किया है।उसी दौरान मिथलेश सिंह ने अपना ट्रांसफ़र दूसरी जहग करा लिया। अब उनकी जगह पर श्यामनाथ लालगंज आपूर्ति अधिकारी है जिनका कहना है कि मिथलेश सिंह को रिपोर्ट लगानी चाहिए थी इतना विलम्ब क्यों किया ? आप को पता है की इस कोरोना महामारी में एक तरफ़ केंद्र व राज्य सरकार ग़रीबों को तमाम योजनाओं से लाभ पहुँचाना चाहती है लेकिन सिस्टम ऐसे लोग जो सरकार के आदेशों का उलंघन करते है और ग़रीबों के हक़ और अधिकार का हनन करते है। क्या अब छत्तरपुर ग्रामवासियों को प्रशासन से न्याय मिलेगा या नहीं यह अब इंतज़ार करने की बात होगी एक तरफ़ सरकार निष्पक्ष जाँच कर कार्यवाही करने का आदेश दे रही दूसरी तरफ़ अधिकारी जाँच में धाँधली कर रहे है।आख़िर कौन होगा इसका ज़िम्मेदार ?

In