बिहार के बेगूसराय जिला के बखरी रामपुर गाँव में पर्यावरण को लेकर अनूठा पहल

0
199

केमास संवाद/बिहार के बेगूसराय जिला के बखरी रामपुर ग्राम के दो युवकों ने अनूठे तरीके से लोगो को वृक्ष लगाने के लिए जागरूकता का अभियान चलाया हुआ है। आर सी यस कॉलेज मंझौल,बेगूसराय के विद्यार्थी कन्हैया कुमार और कृष्णा कुमार चौधरी ने मिलकर अपने छुट्टी वाले समय में लोगो के बिच पहुँच कर अपने नए तरीके से लोगों को वृक्ष न काटने के लिए जागरूक कर रहे हैं। और उसके साथ साथ वृक्षारोपण के लिए भी प्रेरित किया। पेड़ो के कटनी के वजह से आनेवाले दिनों में ऑक्सीजन की दिक्कत होने वाली है और कई जगह तो अभी भी ऑक्सीजन की कमी हो रही है। लोगो को अभी से इस बात को समझ जाये तो अच्छा है। इन दोनों युवको को बिहार के कई जिलों के पैसेंजर ट्रैन में लोगों केबीच अपनी बातो को रखते देखा गया है। दोनों मित्रो ने ठाना है कि बिहार के हर जिले में लोगो तक इस बात को पहुँचाना है जो सराहना के हक़दार हैं।
आशीष सोनी, केमास न्यूज़, बेगूसराय, बिहार

In