थोड़ी सी बारिश से विद्यालय बना जलाशय

0
22

सुल्तानपुर/थोड़ी सी बारिश के चलते पूरा विद्यालय प्रांगण जलाशय में तब्दील हो गया है। अवगत हो कि प्राथमिक विद्यालय बेहरा भारी शिक्षा क्षेत्र अखंड नगर में 2 दिन की हल्की सी बारिश में भी प्राथमिक विद्यालय जलाशय बन गया है। जिससे विद्यालय आने वाले छोटे-छोटे बच्चों को पानी में चलकर आना-जाना पड़ता है। विकलांग बच्चों के लिए और भी मुश्किल है ।विद्यालय प्रांगण नीचा होने व जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण ऐसी समस्या हर साल होती रहती है । जबकि सरकार के नियमानुसार हर साल प्राथमिक विद्यालय के रख रखाव तथा मरम्मत के लिए सरकार धन मुहैया करती रहती है। इस विद्यालय की हालत देखने से ऐसा लगता है कि इस मौजूदा सरकार में या तो प्राथमिक विद्यालयों को सरकार की तरफ से नजर अंदाज किया जा रहा है। अथवा शिक्षकों और कर्मचारियों के द्वारा धन का बंदर बांट किया जा रहा है। क्योंकि यह विद्यालय विकासखंड और वीआरसी के काफी नजदीक है फिर भी अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंग रही है ,और उनको कुछ दिखाई नहीं दे रहा है।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In