गजब के इंजीनियर और गजब की इंजीनियरिंग

0
46

 

आजमगढ़: विकासखण्ड फूलपुर, सरकारी तंत्र के कारनामे को दर्शाता हुवा एक ऐसा रास्ता जो बरसात के दिनों में इंजीनियर की योग्यता की पोल खोल दे रहा है।
आजमगढ़ जिले के फूलपुर विकासखंड के अन्तर्गत सदरुद्दीनपुर बाजार से गया रास्ता जिसपर RCC रोड बना है इस प्रकार से उसको बनाया गया है की बीच रास्ते में ही पानी का ठहराव हो जा रहा है। रास्ते से निकलने वाले लोग पानी से होकर आ जा रहे हैं। एक ओर जहां सरकारी तंत्र का एक विभाग सफाई पर विशेष जागरूकता पर लगा है तो वहीं एक विभाग के अधिकारी व कर्मचारी जानबूझकर पब्लिक को परेशान करने में लगे हैं। सदरुद्दीनपुर के बाजार से गांव में गए रास्ते पर पानी भरने से क्या रास्ते की आयु कम नहीं होगी? क्या उस रास्ते की मरम्मत का कार्य जल्दी से नहीं शुरु करना होगा? क्या इसको सरकारी धन का दुरुपयोग नहीं कहा जाएगा? ये सब सवाल उस अधिकारी के लिए मात्र शून्य भर है जिसकी देख रेख में RCC रास्ते का निर्माण कराया गया।

In