लोकसभा सदस्यता से अखिलेश यादव व आज़म खान ने दिया इस्तीफ़ा,बने रहेंगे विधायक

0
138

नई दिल्ली :समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को ओम बिरला से मुलाकात कर लोकसभा की सदस्यता से से इस्तीफा दे दिया. हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में करहल सीट (Karhal Vidhansabha Seat) जीतने के बाद उन्होंने यह फैसला लिया है. अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह करहल से इस्तीफा देकर लोकसभा में बने रहेंगे लेकिन अब साफ हो गया कि सपा प्रमुख ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में बैठकर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के खिलाफ लामबंदी का मन बनाया है. मंगलवार को वह अपने चाचा रामगोपाल यादव (Ramgopal Yadav) के साथ सदन पहुंचे और अपना इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष को सौंपा.अखिलेश यादव के इस कदम से यह साफ हो गया कि वह विपक्ष नेता बनेंगे, हालांकि आधिकारिक तौर पर कोई सूचना नहीं दी गई है. वहीं दूसरी तरफ जानकारी सामने आ रही है कि आजम खान भी रामपुर लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया. वह भी रामपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे. बताते चलें कि लोकसभा और विधानसभा दोनों ही चुनाव जीतने की स्थिति में एक जगह से इस्तीफा देना पड़ता है. अखिलेश यादव और आजम खान के इस्तीफा देने के बाद अब अगले 6 महीनों में दोनों सीटों पर उपचुनाव कराए जाएंगे. इसी के साथ लोकसभा में सपा के सांसदों की संख्या भी तीन हो गई है. अब समाजवादी पार्टी से सिर्फ मुलायम सिंह यादव, एसटी हसन और शफीकुरर्हमा बर्क ही लोकसभा में रह गए

In