आबादी की जमीन पर अवैध रूप से पंचायत भवन का निर्माण करने की कोशिश

0
95

सुल्तानपुर/ग्राम पंचायत धर्मापुर विकासखंड अखंड नगर तहसील कादीपुर जिला सुल्तानपुर के ग्राम प्रधान कुमकुम पत्नी लालचंद एवं हल्का लेखपाल रामदुलार के द्वारा गलत पैमाइश करके आबादी की जमीन पर पंचायत भवन का निर्माण करने की कोशिश की जा रही है । ऐसा कहना है धर्मापुर निवासी सत्य प्रकाश का जो की इस पंचायत भवन के निर्माण को रोकने के लिए शाशन प्रशासन से गुहार लगाई है। सत्य प्रकाश पुत्र प्यारेलाल निवासी ग्राम धर्मापुर थानाअखंड नगर तहसील कादीपुर जिला सुलतानपुर ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लालचंद एवं हल्का लेखपाल रामदुलार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग जबरदस्ती एवं सरहंगीय बस आबादी की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। सत्य प्रकाश का कहना है कि ग्राम प्रधान 25 दिसंबर 2023 को जेसीबी लेकर समय लगभग 8:50 पर आबादी की जमीन पर आये ,जहां पर प्रार्थी का घर बना हुआ है । प्रार्थी सत्य प्रकाश ने 112नं पर फोन कर पुलिस को सूचना दिया। सूचना पाकर डायल 112 नं की पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंच कर निरीक्षण कर जेसीबी को रोक दिया गया।उक्त आबादी की जमीन पर सत्य प्रकाश पुत्र प्यारेलाल का घर बना हुआ है। बरसात के कारण जिसकी कुछ दिवाल गिर गई है।सत्य प्रकाश का कहना है कि डायल 112 पुलिस ने मुआयना कर थाना प्रभारी अखंड नगर को सूचित कर बताया कि मौके पर सत्य प्रकाश का कच्चा मकान बना हुआ है। थाना प्रभारी अखंड नगर द्वारा प्रार्थी सत्य प्रकाश व प्रधान प्रतिनिधि लालचंद कों थाने पर बुलाया गया तथा नये निर्माण को रोक दिया गया। सत्य प्रकाश का कहना है कि इस आबादी की जमीन पर दीवानी में मुकदमा चल रहा है लेकिन फिर भी प्रधान के द्वारा जबरदस्ती किया जा रहा है।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

1 × 3 =