नई सुबह संस्था के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे पिछड़ा वर्ग कल्याण एवम् दिव्यांग मंत्री नरेंद्र कश्यप

0
22

सुलतानपुर / विकास खंड अखंड नगर नई सुबह संस्था द्वारा आयोजित  ग्राम पंचायत उनुरूखा में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डबल इंजन की सरकार द्वारा किए जा रहे जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी देते हुए आगे और चलते रहने की बात की ,आगामी 2024 में के चुनाव में अबकी बार 400 के पार की बात की।आयोजक डाक्टर तिवारी ने बताया कि स्वर्गीय पिता जी कमलकान्त तिवारी की स्मृति में कम्बल वितरणत्रका कार्यक्रम आयोजित किया गया है।नई सुबह सेवा संस्थान उनुरखा को राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजनों की सेवा करनेलिए सम्मानित किया गया है तिवारी ने बताया कि दिव्यांग जनों की सेवा करने की प्रेरणा अपने गांव एक बुजुर्ग व्यक्ति से मिली जो अपने लिए बैसाखी बनाने के लिए बांस काट कर तैयार कर रहे थे जिसके पैर दुर्घटना में कट गये थे। वही से समाज सेवा की प्रेरणा मिली।

के मास न्यूज सुलतानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

18 − 17 =