भारत में पहली बार कराया गया बहुजन सुर संग्राम , विजेता को दिया गया पुरस्कार

0
514

गाज़ीपुर/ गाज़ीपुर :- बहुजन मिशन गायक स्टार रविराज बौद्ध एवं प्रीतिबौद्ध के द्वारा पहली बार बहुजन सुर संग्राम का आयोजन किया गया जिसमें बिहार और उत्तर प्रदेश के बहुजन मिशनरी 124 सिंगर ने प्रतिभाग किया जिसका ग्रैंड फिनाले आजमगढ़ के अजमतगढ़ एसके मैरिज हाल में संपन्न हुआ जिसमें विजेता के रूप में प्रथम विजेंद्र राव बेदर्दी औरंगाबाद बिहार एवं द्वितीय शशि शंकर सरोज गाजीपुर, उत्तर प्रदेश तृतीय विजेता रितेश प्रकाश गाजीपुर उत्तर प्रदेश रहे कार्यक्रम के आयोजक रविराज बौद्ध ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बहुजन समाज में जो छिपी प्रतिभा है इससे लोगों में एक अवसर प्रदान होगा और अपने आवाज को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे और हमारे समाज में हमारे महापुरुषों के जो विचारधारा है संगीत के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा कार्यक्रम का संचालन एवं निर्णायक के रूप में बहुजन समाज के मशहूर गायक कलाकार किशोर कुमार पगला, राजकुमार यादव, दयानंद भारती अतिथि पारसनाथ सोनकर चेयरमैन अजमतगढ़ व्यवस्थापक जेके आजाद बसपा नेता संचालन मिशन गायक प्रीति बौद्ध और हेमंत सरगम ने किया।

रिपोर्ट :- के मास न्यूज़ जखनिया तहसील संवाददाता आदित्य कुमार

In