बिलवाई रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य में दिखी तेजी

0
214

शाहगंज(जौनपुर) – जौनपुर जिले के अन्तर्गत बिलवाई रेलवे स्टेशन का कार्य बहुत ही तेज से हो रहा है।स्टेशन के आसपास लोगो के और यात्रियों का कहना है कि बिलवाई रेलवे स्टेशन कि हालत बहुत ही खराब थी लेकिन लगता है अब जिस प्रकार से यह कार्य चल रहा है इससे जहा यात्रियों को लाभ मिलेगा तो वही आस -पास के लोगो को इस निर्माण कर से गरीबो को भी रोजगार मिला है। यात्रियों ने कहा कि कोरोना काल के पहले बिलवाई रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेन रूका करती थी तो लोगों को आने जाने मे परेशानी नही होती थी लेकिन कोरोना के बाद से कई ऐसे ट्रेनो को बंन्द कर दिए जाने तथा न रुकने से अब जनता को ट्रेन पकडने के लिए शाहगंज जंक्शन पर जाना पड़ता है जो कि बिलवाई रेलवे स्टेशन से करीब 13 किमी दूर है है । जब फैजाबाद पैसेंजर एवं बालामऊ पैसेंजर और वराणसी से गोण्डा इन्टर सीटी ट्रेने चला करती थी तो जनता को किसी प्रकार की कोई परेशानी नही उठानी पडती लेकिन अब ट्रेनो के न चलने से यात्रियों को काफी परेशान उठानी पडती है ।

पत्रकार परमानन्द जैसल की रिपोर्ट

In