भाजपा नेता विनोद कुमार तिवारी ने नेवादा हाइडिल के जर्जर अवस्था मे हुए खराब बिजली के तार व ट्रांसफार्मर को बदलवाने की ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र

0
284

अम्बेडकर नगर। भाजपा नेता एवं राष्ट्रीय महासचिव ब्राह्मण समाज के विनोद कुमार तिवारी विक्की ने उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से जनता के हित के लिए सैकड़ों गांव से अधिक ग्राम पंचायत की जनता के लिये जर्जर अवस्था मे हुए खराब बिजली के तार को बदलवाने की मांग किये हैं। उन्होंने पत्र के माध्यम से नेवादा हाइडिल पवार स्टेशन के ट्रांसफार्मर व उसके क्षेत्र में आने वाले जर्जर तार व पोल को लगाने की ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से किये हैं। ट्रांसफार्मर छोटा होने व तार खराब होने से यहाँ की जनता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आये दिन बिजली कटौती होती रहती है। लोगो को 10 से 12 भी बिजली मिलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने सरकार से मांग किया कि ट्रांसफार्मर बड़ा लग जाने से लोड कम पड़ेगा जिससे बिजली की समस्याओं से निजात मिलेगी। और पूरे क्षेत्र में विजली 16 से 18 घंटे मिलना चालू हो जाएगी। जिससे करीब सौ से अधिक गांव की जनता को सहूलियत मिलेगी।

In