कलेक्टर घाट को पर्यटन स्थल के लिए विकसित किया जाएगा

0
88

गाजीपुर/गाजीपुर जनपद के कलेक्टर घाट का पर्यटन पयर्टन स्थल के लिए विकसित किया जाएगा। आपको बताते चलें कि घाट को पयर्टन के लिए विकसित करने के उद्देश्य से घाट का निरीक्षण जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने आज किया। इसके तहत जनपद स्थित कलेक्टर घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु मंच, गंगा आरती हेतु प्लेटफार्म तथा चेन्जिंग रूम व शौचालय का निर्माण कराया जाना है। जिसका आकलन कर पर्यटन निदेशालय को प्रेषित किया जाना है। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया कि कलेक्टर घाट के नाले पर कचरों की रोकथाम हेतु जाली तथा घाट पर साफ सफाई का ध्यान दिया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्त, उपजिलाधिकारी प्रतिभा मिश्रा, पर्यटन सूचना अधिकारी दिव्या तिवारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गाजीपुर लालचन्द सरोज, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार तथा कार्यदायी संस्था उ0प्र0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि0 इकाई-3 के अभियन्ता जे0पी0 सिंह उपस्थित रहे।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर

 

In