अपर जिलाधिकारी के अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

0
51

जलालपुर/अंबेडकर नगर

खालिक अहमद पत्रकार

अपर जिलाधिकारी के अध्यक्षता में जलालपुर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया इस मौके पर दूर दराज से आए फरियादियों ने लिखित रूप से अपनी समस्याओं को देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस मौके पर कुल 117 मामले दर्ज किया गया जिसमे से कुल 9 मामले मौके पर ही निस्तारित दिया गया। सीताघाट निवासिनी सुनीता ने बताया कि विपक्षी द्वारा जबरन खेत को जोत लिया गया जिसकी शिकायत थाना व तहसील में कई बार किया गया लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई, जलालपुर नगर पालिका क्षेत्र के सभासद मोहम्मद साजिद ने बताया कि कई महीनों से विधवा, विकलांग, व बृद्ध लोगो का एक सहारा पेंशन ना आने व किये गए आवेदन कई बार रिजेक्ट हो जाने से इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। मंगुराडीला निवासी छोटेलाल ने बताया कि विपक्षी द्वारा नाली, घूर, गड्डे को जोतकर अपने खेत में मिला लिया है मना किया गया तो आमादा फौजदारी हो गया जिसकी शिकायत चार बार से ज्यादा किया गया लेकिन किसी प्रकार की कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो रही है। अजमलपुर निवासी भानु प्रताप ने बताया कि दूसरे जिले का निवासी मेरे यहां का बेटा बन सारी जायदाद हड़पना चाह रहा है।

In