जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारीगण ने विद्यालयों का किया निरीक्षण

0
88

गाजीपुर/गाजीपुर जिला के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव एवं खण्ड शिक्षा अधिकारिगण द्वारा परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वह खण्ड शिक्षा अधिकारीगण द्वारा बाराचवर ब्लॉक में 104 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया जिसमें दो प्रधानाध्यापक, दो सहायक अध्यापक, व सात शिक्षामित्र अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने बिरनो ब्लॉक में 105 परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया जिसमें दो प्रधानाध्यापक, आठ सहायक अध्यापक, व दो शिक्षा मित्र अनुपस्थित पाए गए। साथ ही साथ विद्यालयों में कुछ कमियां भी पाई गई, जिनको समयबद्ध तरीके से दूर करने के लिए कहा गया। सभी अनुपस्थित कर्मियों का अनुपस्थित दिवस का वेतन रोका गया तथा सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया। निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव अपोजिट विद्यालय हुसूलपुर पहुंचे जहां बच्चें काफी डिसिप्लिन में दिखाई दिए, सभी ने अपनी यूनिफार्म पहन रखी थी और वहां पर पढ़ाई स्मार्ट टीवी के माध्यम से की जा रही थी वहां पर कक्षा 7 का एक विद्यार्थी क्यूआर कोड स्कैन करके वाईफाई के द्वारा स्मार्ट टीवी जोड़कर चलाते हुए देखा गया। जिसको देखकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी काफी खुश हुए और उन्होंने मीडियाकर्मियों को यह बताते हुए हर्ष महसूस किया की परिषदीय विद्यालय के बच्चें भी नई तकनीक से पढ़ाई कर रहे हैं, तथा नई – नई चीजें सीख रहे हैं, जैसा कि प्राइवेट स्कूलों में देखने को मिलता है।

जय प्रकाश चंद्रा,
सब ब्यूरो चीफ, गाजीपुर

In