शाहगंज(जौनपुर)
शाहगंज के सोधी ब्लॉक के अन्तर्गत बीबीगंज बाजार में जल भराव को लेकर जनता को काफी परेशानीयां छेलना पड़ रहा है आये दिन यहाँ पर दुर्घटना होता रहता है और बाजार के लोगों मे बाजार कि हालत को देखते हुए बाजार वासियों मे काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है जब कि वहाँ कि जनता का कहना है कि उत्तरप्रदेश कि सरकार सिर्फ दावा करना जानती है अपने किये हुए वादों पर खरा उतरना नही जानती अगर अपने वादे पर खरा उतरती तो आज बीबीगंज बाजार कि ऐ हालत शायद नही होती आज जहा सरकार गढ्डा मुक्त सड़क का दावा कर रही है तो वहीं बीबीगंज बाज़ार की जनता सरकार पर तंज कसने का काम कर रही है कि जबकि आसपास के लोगों का कहना है कि नजदीक मे बेलवाई रेलवे स्टेशन भी और लोगों ने बाजार कि स्थित को देख ते सरकार से काफी नाराजगी जताया ।
पत्रकार परमानंद जैसल की रिपोर्ट
In