शिक्षा क्षेत्र भियांव में सरकार की आंख में धूल झोंक कर धड़ल्ले से चल रहा है विद्यालय

0
367

अंबेडकर नगर

शिक्षा क्षेत्र भियांव के ग्राम पंचायत भुजगी में किराये के मकान में विद्यालय संचालित किया जा रहा है। जबकि ग्रीष्म कालीन छुट्टियां चल रही है। के मास न्यूज टीम 16 जून को जब पड़ताल करने पहुंचीं तो देखा कि रोड के किनारे भुजगी में तीन अलग अलग किराये के मकान में विद्यालय संचालित किया जा रहा है। वहां मौजूद अध्यापक रमा कांत यादव से जब विद्यालय खुलने के सम्बन्ध में जानकारी मांगी गई तो उन्होंने बताया कि यह विद्यालय विभूति जन कल्याण समिति के नाम से चल रहा है । जबकि इसी जगह कमरे के मकान में सरस्वती ज्ञान मन्दिर के नाम से विद्यालय चल रहा था और मान्यता को लेकर सवाल भी उठाया गया था। इस सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया था कि नोटिस जारी किया गया था और कुछ दिन विद्यालय बंद भी रहा। जो इस समय बिना स्कूल बोर्ड का संचालित किया जा रहा है। अब उसी विद्यालय को विभूति जन कल्याण समिति नाम दिया जा रहा है। जबकि इस नाम से विद्यालय दूसरी जगह बना हुआ है। के मास न्यूज टीम जब इस सम्बन्ध में इक्कीस जून 2023 को पुनः पड़ताल किया तो भियांव शिक्षा क्षेत्र में ही पक्खन पुर बिछैला में सरस्वती ज्ञान मन्दिर के नाम से दूसरा विद्यालय चल रहा है जो कि विद्यालय मे पढ़ाई होते पाई गई। और बच्चों ने भी बताया कि पढ़ाई चल रही है। नाम न बताने की शर्त पर कुछ लोगों ने बताया कि इस दोनो विद्यालय के प्रबंधक रमाकांत यादव जो कि जौनपुर जिले के निवासी हैं उनके द्वारा विद्यालय चलाया जा रहा है। न्यूज कवरेज करने के बाद मोबाइल फोन पर अपने को विभूति जन कल्याण समिति विद्यालय से होने का नाम बताते हुए कहा कि विद्यालय आठ साल से चल रहा है सारे अधिकारी चेक भी कर चुके हैं। कल भी खुलेगा और दुबारा आओ कवरेज करो कह कर देख लेने की धमकी भी दी गई।

जब इस सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी से टेलीफोन पर बात हुई तो उन्होंने बताया विद्यालय खोलने का कोई आदेश नहीं है इसके पहले इस सरस्वती ज्ञान मन्दिर विद्यालय को नोटिस भेजी गई थी फिर भी विद्यालय चल रहा है तो एफ आई आर दर्ज़ करवाना पड़ेगा।

In