इंडियन फॉर्मरस फर्टिलाइजर कोआपरेटिव प्रा. लिमिटेड के नेतृत्व मे किया गया सहकारी गोष्ठी का आयोजन

0
35

सुल्तानपुर जिले के विकासखंड अखंडनगर मे दिनांक 25/08/2023 को विकास खंड अखंडनगर के सभागार में विकासखंड स्तरीय सहकारी गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी के मुख्य अतिथि श्री गौतम कृष्ण यादव खंड विकास अधिकारी अखंडनगर रहे । गोष्ठी की अध्यक्षता श्री राम प्रसाद सिंह सभापति रूपईपुर सहकारी समिति द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि श्री ज्ञानेश राम एडियो आईएसबी अखण्डनगर रहे। गोष्ठी में श्री विनोद कुमार मौर्य, क्षेत्र प्रबंधक, इफको , श्री सैयद सबीहुल हसन एडियो कोऑपरेटिव, श्री सी के यादव एड़ियो समाज कल्याण, श्री ठाकुर दिन वर्मा सचिव बेलवाई समिति , श्री अब्दुल रऊफ रतनपुर, श्री दीनदयाल मालवी सचिव अखंड नगर, सहित कुल 7 सहकारी समितियां के सचिव व श्री विकास तिवारी आईएफएफडीसी अखंड नगर व लगभग 50 किसानों ने लिया। किसानों को नैनो यूरिया नैनो डीएपी के लाभ एवं प्रयोग विधि को विस्तार से जानकारी दी गई । नैनो यूरिया के प्रयोग से जल, वायु एवं मिट्टी प्रदूषण से बचाव संबंधी भी जानकारी दी गई । किसानों को इफको के अन्य उत्पादों जैव उर्वरक ,सागरिका जल विलेय, आदि पर भी विस्तार से चर्चा की गई। किसानों को बताया गया किस प्रकार एक बोतल नैनो यूरिया या नैनो डीएपी एक बैग दानेदार यूरिया या डीएवी के बराबर होता है। दानेदार यूरिया एवं डीएपी पर सरकार को भारी-भरकम अनुदान राशि देनी पड़ती है इसकी भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम अध्यक्ष एवं विकासखंड अधिकारी व वक्ताओं द्वारा द्वारा भी किसानों को नैनो यूरिया नैनो डीएपी प्रयोग की सलाह दी गयी जिससे मिट्टी को दूषित होने से बचाया जा सके और अधिकतम उत्पादन प्राप्त किया जा सके।

क्राइम ब्यूरो
के मास न्यूज सुलतानपुर

In