जल जीवन मिशन की बैठक हुई सम्पन्न

0
37

अखंड नगर/ विकास क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा घाटमपुर में केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम जल जीवन मिशन की मीटिंग आयोजित कि गई जिसमे अखंड नगर ब्लॉक के अधिकारियों द्वारा जल जीवन मिशन के महत्व को बताया गया। कि इस संसार में कोई भी वैज्ञानिक कितना भी आविष्कार कर ले, लेकिन पानी नहीं बना सकता अधिकारियों द्वारा बताया गया। कि हम अपने दैनिक जीवन में पंद्रह से बीस लीटर पानी प्रतिदिन खराब करते हैं। जो कि हमें नहीं करना चाहिए इसी तरह से यदि हम पानी खराब करते रहे तो वो दिन अब दूर नहीं है। कि एक एक बूंद के लिए इस संसार में त्राहि त्राहि मचेगी इस लिए पेड़ लगाओ, वर्षा कराओ, जल और जीवन दोनों बचाओ इस मिशन पर सभी लोग काम करें तभी जीवन खुशहाल होगा !जल है तो जीवन है!

के मास न्यूज पत्रकार पवनेश कुमार अखंड नगर

In