यादव महासभा के सादात ब्लॉक अध्यक्ष ललिता प्रसाद यादव बनाए गए

0
35

गाजीपुर। जनपद के सादात ब्लॉक अध्यक्ष ललिता प्रसाद यादव बनाए गए, जिसमें सभी पार्टी के यादव समाज के जिलास्तरीय नेताओं व सैकड़ो प्रधान व बीडीसी मेम्बरो ने भाग लिया और सर्वसम्मति से सभी ने ब्लॉक अध्यक्ष का चुनाव किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा महासम्मेलन के मुख्यअतिथि मनिहारी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख धर्मदेव यादव, अतिविशिष्ट अतिथि सादात के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवम् सादात के पूर्व ब्लॉक प्रमुख संतोष यादव व विशिष्ट अतिथि सादात के पूर्व ब्लॉक प्रमुख धर्मदेव यादव थे। कार्यक्रम में गरीमामयी उपस्थिती समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य विजय बहादुर यादव, शिक्षक संघ के अध्यक्ष मार्कण्डेय यादव, धनेश्वर पीजी कॉलेज के प्रबन्धक कन्हैया यादव उर्फ पप्पू यादव, यादव महासभा के प्रमुख मार्गदर्शन मण्डल के सदस्य राम नगीना यादव, व सैदपुर के विधानसभा प्रभारी छोटे लाल थे। मुख्य वक्ता जिला अध्यक्ष सुजीत यादव व मंच संचालन कटया के ग्राम प्रधान व नेता रमेश यादव ने किया कार्यक्रम के सयोंजक शिकारपुर के प्रधान विरेन्द्र यादव थे। इस सम्मेलन में सर्वसम्मति से लालिता प्रसाद यादव को सादात ब्लॉक का अध्यक्ष चुना गया जिला अध्यक्ष सुजीत यादव ने माला पहनाकर घोषणा की इसी के साथ सादात ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख धर्मदेव यादव सपा नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय बहादुर व मनिहारी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख धर्मदेव यादव ने ब्लाक अध्यक्ष को अध्यक्ष पद का सर्टिफिकेट सौपा इस अवसर पर सभी प्रमुख नेताओं में से मनिहारी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख धर्मदेव यादव ने बताया, कि समाज एक हो इसी में हम सब की ताकत है कृष्ण के वंसज है हम हमें समाज को एक दिशा देनी है। सादात ब्लॉक प्रतिनिधि संतोष यादव ने बताया, कि पार्टी दल से ऊपर उठकर एक होकर समाज में एकता दिखाए और सहयोग करे समाज में वंचित और दुःखी लोगों का साथ ही भाई चारे के सन्देश दिया जाए। क्योंकि हमारे समाज के अंदर 16 कलाओं का गुण है। सादात के पूर्व ब्लॉक प्रमुख धर्मदेव यादव ने बताया, कि अपना समाज मजबूत पराक्रमी रहा है अपने समाज के बच्चों को पढ़ाये अधिकारी बनाये समाज में सुधार आएगा अब गाय भैंस चराने के दिन गए। सपा नेता विजय बहादुर यादव ने बताया, कि बहुत खुशी की बात है, कि यादव समाज का गठन हुआ हम सब एक मंच पर आए और अपनी आवाज उठाये हम सब की तरक्की भलाई इसी मैं है कि हम मिलकर काम करें, हमारा समाज देश का नेतृत्व कर सकता है। विधानसभा सैदपुर प्रभारी छोटे लाल यादव ने बताया, कि हमारे समाज के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ऊर्जावान है समाज को जोड़ने में इनका साथ हम सबको देना है यही हमारा फर्ज कर्म है इसी के साथ सपा नेता मार्कण्डेय यादव ने अपने संबोधन में अनेको सुझाव दिए बोले कि अपने समाज का धर्मशाला होनी चाहिए इस अवसर पर देवेश अध्यक्ष सैदपुर ब्लॉक, पूर्व प्रधान बाघी अशोक, सेक्टर प्रभारी सिंघासन, सुदामा यादव, प्रमोद प्रधान, प्रेमशीला प्रधान, जय प्रकाश प्रधान, गुड्डू प्रधान, मुंद्रिका यादव, रमेश, चन्दन, केशव, हीरा लाल, पिंटू, राममूरत, बाबूलाल, भुलेटन, छोटु, परमेश, विनोद, बड़ेलाल, लालजी, बसन्तु, रामजी, हरिकेश, महेश, जयप्रकाश पूर्व प्रधान, फौजदार, रामजन्म, महेश, दयाशंकर , उपेंद्र, संजय, सुरेश, कैलाश, राजा राम, बेचूँ, महेंद्र, विनय डॉ संभू स्यामा यादव आदि लोग मौजूद थे।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ के मास न्यूज, गाजीपुर

In