देश के आदर्श शहीद निलेश सिंह की पुण्यतिथि पर ग्रामीणों द्वारा पुष्प चढ़ाकर राष्ट्रगान किया गया

0
17

दोस्त पुर/अखंड नगर

अखण्डनगर क्षेत्र के नगरी गांव के निवासी शहीद निलेश सिंह बीते छः साल पहले एक अप्रैल 2018 को आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गए थे सूचना के बाद क्षेत्र में मातम छा गया था। आज शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए क्षेत्रवासी और शहीद निलेश सिंह की पत्नी अर्चना सिंह व दो नाबालिक लड़के व पिता राम प्रसाद सिंह के साथ थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह समेत क्षेत्र के संभ्रांत लोग जिला मंत्री राजेश सिंह , मण्डल अध्यक्ष साहुल सिंह , तेजवंत सिंह प्रधान , जिला पंचायत प्रतिनिधि वेदी , समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने नम आंखों सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया इसके बाद मीडिया से मुताबिक होकर शहीद की पत्नी अर्चना जो कि प्राईमरी में अध्यापिका है उन्होंने बताया की उनका ट्रांसफर स्थानीय जिला सुल्तानपुर में होने का वादा अखण्ड नगर से नगरी तक शहीद निलेश सिंह मार्ग का नाम करण करने का वादा , और गांव में शहीद के नाम पर खेल स्टेडियम, परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का वादा प्रभारी मंत्री जय प्रकाश सिंह ने क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम समेत भाजपा के कई कार्यकर्ता समेत हजारों लोगों के बीच में यह वादा किया था और जल्द से जल्द सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था लेकिन आज 6 साल से शहीद की पत्नी का न तो ट्रांसफर जिले में हुआ न ही प्रभारी मंत्री द्वारा सरकार की तरफ से किए गए वादे पूरे किए बल्कि शहीद परिवार दर दर ठोकरें खाने को मजबूर है जिस पर क्षेत्र के लोगों द्वारा निराशा व्यक्त करते हुए कड़ी निन्दा किया गया ।सरकार से जल्द से जल्द मांगों को पूरा करने की मांग किया । “मुझे तोड़ लेना बनमाली, उस पथ पर देना तुम फेंक, मातृ भूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ पर जाएं वीर अनेक” रचित पुष्प की अभिलाषा को पूरी होती दिखी। पूरी हुई पुष्प की अभिलाषा रचित राष्ट्रीय कवि माखनलाल चतुर्वेदी।

 

के मास न्यूज पत्रकार सत्य प्रकाश दोस्तपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

5 × 2 =