प्राथमिक विद्यालय रामडीह सराय गढ़ा में अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

0
99

अम्बेडकर नगर/ प्राथमिक विद्यालय रामडीह सराय गढ़ा शिक्षा क्षेत्र बसखारी अम्बेडकर नगर के द्वारा आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यकर्म का आयोजन किया गया । जिसमे कार्यकर्म की शुरुआत ग्राम, शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री सतई राम एवं विद्यालय की प्रधानाध्यापक रुबीना मुजतबा द्वारा झण्डारोहण करके किया गया । छात्रों के द्वारा राष्ट्रगान , राष्ट्रीय गीत अवं देशभक्ति गीतों का सुन्दर प्रस्तुतिकरण किया गया । इसके बाद विद्यालय के छात्रों के द्वारा एक झांकी निकली गयी जिसमे छात्रों ने भारत माता, रानी लक्ष्मी बाई, अहिल्या बाई, राष्टपिता महात्मा गाँधी, संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अमबेडकर, तात्या टोपे,सुभाष चंद्र बोश, सरदार भगत सिंह अवं श्री विवेकानद का सुन्दर रूप धारण किया यह झांकी प्राथमिक विद्यालय रामडीह सराय गाढ़ा से होते हुए शुक्ल बाजार तक गयी जिसमे सैंकड़ों क्षेत्र पाने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर आज़ादी के महापुरुषों के पीछे आज़ादी के नारे लगते हुए चल रहे थे जिसके पूरे क्षेत्र में भूरी भूरी प्रशंशा की गयी, अंत में झांकी विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई झांकी के समापन पर विद्यालय की प्रधानाध्यापक श्रीमती रुबीना मुज्तबा ने आज़ादी में महापुरुषों के बलिदान अवं उनके योगदान पर प्रकाश डाला और ग्राम समिति अध्यक्ष श्री सतई राम विद्यालय के समस्त स्टाफ अमित कुमार, शुचि मिश्रा , राकेश कुमार सक्सेना, अर्पणा, पुष्पा गुप्ता इन्द्रजीत यादव , सुरेन्द्र कुमार, रीता मौर्या, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं सभी छात्रों के मेहनत एवं सम्मिलित प्रयास की भूऱी भूरी प्रसंशा की एवं सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

In