बसपा के पूर्व विधायक तथा सपा के भावी विधानसभा प्रत्याशी के द्वारा मनाया गया मान्यवर कांशी राम साहब का परिनिर्वाण दिवस

0
125

सुल्तानपुर/कादीपुर क्षेत्र के बदली महाविद्यालय अमरेथू डड़िया में सपा ,बसपा के कार्यकर्ताओं द्वारा मिलकर मान्यवर कांशी राम साहब का 15 वा पर निर्माण दिवस मनाया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता राजबहादुर बिंद ने किया तथा संचालक रामसूरत प्रजापति ने किया। कार्यक्रम में राधे कांत यादव ने मान्यवर साहब जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मान्यवर साहब पुणे में वैज्ञानिक के रूप में काम किया और बाबा साहब के जन्मदिवस पर छुट्टी न मिलने के कारण त्यागपत्र देकर अपने सहयोगी माननीय दीना भाना के साथ मिलकर बाबा साहब का जन्म दिवस मनाया। और बसपा के पूर्व विधायक और सपा के भावी प्रत्याशी माननीय भगेलूराम ने जो कि इस कार्य के कार्यक्रम के संयोजक भी थे ,बताया कि मैंने मान्यवर साहब के साथ साइकिल चलाकर उनके साथ रहकर बामसेफ ds4 तथा बहुजन समाज पार्टी में काम किया और दलित पिछड़े और अल्पसंख्यक को जोड़ने का काम किया ।उन्होंने बताया कि मान्यवर साहब ने अपने सहयोगियों को लेकर वीपी सिंह की सरकार में अपनी मांगे मनवाने तथा मंडल कमीशन लागू करवाने के लिए कार्य किया किंतु आज समाज के नुमाइंदे मान्यवर साहब के मिशन से भटक गए हैं ।मान्यवर कांशी राम साहब के इस परिनिर्वाण दिवस पर माननीय भागेलु राम ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को सपा की टोपी और लाल रंग का गमछा देकर सम्मानित किया। तथा कार्यकर्ताओं ने भगेलू राम को 2022 में समाजवादी पार्टी का विधायक बनाने तथा सपा की सरकार बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष सीताराम यादव ,विधानसभा महासचिव अलीम एडवोकेट, जिला पंचायत राधे कांत यादव, एवं विधान उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष समेत सपा बसपा के तमाम कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In