चन्दौली जनपद के 22 खाद की दुकानों पर हुई छापेमारी, 1 दुकान निलंबित, व्यापारियों में मचा हडकंप

0
136

चंदौली जनपद में कृषि विभाग द्वारा संयुक्त रुप अधिकारियों की  गठित टीम ने  जनपद की  22  दुकानों पर छापामारी की  । इसके साथ ही 11 दुकानों से खाद के नमूने संग्रहित किए गए।
आप को बताते चलें कि इस छापेमारी के दौरान एक दुकान के उर्वरक प्राधिकरण पत्र को भी निलंबित कर दिया गया । दो दुकानों पर गड़बड़ी पाए जाने पर उन्हें चेतावनी पत्र जारी किया गया । वहीं एक दुकान पर स्टाफ मात्रा शून्य पाई गई  ।
कृषि विभाग द्वारा जिला अधिकारी के निर्देश पर अन्य विभाग के अधिकारियों द्वारा गठित की गई टीम के माध्यम से खाद की दुकानों पर छापेमारी की गई । जिसके दौरान 22 दुकानों पर छापेमारी की गई। जिसमें 11 दुकानों से नमूने संग्रहित किए गए । वही एक दुकान के उर्वरक प्राधिकरण पत्र को भी निलंबित कर दिया गया और दो दुकानों पर गड़बड़ी पाए जाने पर उन्हें चेतावनी पत्र जारी किया गया । तथा एक दुकान पर स्टार्ट की सुन्नत आ पाए जाने के कारण वहां कोई कार्यवाही नहीं की गई।
आप को बता दें कि विभाग की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हडकंप मचा रहा । इस कार्रवाई में अधिकारियों के साथ कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

 

नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल की रिपोर्ट

In