जौनपुर/खुटहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत निकट थाना खुटहन थाना के सामने ही शौचालय को लेकर दो भाइयों में आपसी विवाद हो गया जिस में खूनी संघर्ष होने की संभावना बनी हुई है पुलिस के अनुसार मामले को सुलहनामा से निपटारा कराने का आश्वासन दिया गया प्रथम पक्ष संतोष कुमार पुत्र स्वर्गीय फूलचंद गुप्ता ग्राम पिलकिच्छा (खुटहन) तहसील द्वारा स्टांप मगांकर सुलहनामा लिखित करने की बात कही लेकिन द्वितीय पक्ष सुभाष गुप्ता पुत्र स्वर्गीय फूलचंद गुप्ता ने स्टांप पर सुलहनामा की बात को इनकार कर दिया पुनः पिलकिच्छा के प्रधान के द्वारा सादे कागज पर दोनों भाइयों का सुलहनामा करवाया गया कि दोनों भाई शौचालय कार्य को आधे आधे मिलकर करेंगे लेकिन पीड़ित का कहना है कि फिर भी द्वितीय पक्ष इस बात को मानने को तैयार नहीं है और जबरदस्ती पीड़ित की दूसरी दीवार को भी तोड़कर शौचालय पर कब्जा करने का प्रयास कर रही है इसमें पुलिस भी उसका साथ दे रही है पीड़ित पक्ष संतोष गुप्ता पुत्र फूलचंद गुप्ता ने बार-बार पुलिस थाने का चक्कर लगा लगा कर परेशान हो गया लेकिन पुलिस की सूचना देते हैं तो पुलिस उसको 151 का चालान का धौस देते हुए थाने में बिठाकर द्वितीय पक्ष सुभाष गुप्ता पुत्र स्वर्गीय फूलचंद्र गुप्ता के कार्य को करवा रही हैं जो कि ऐसा करना न्याय हित में नहीं है पीड़ित पक्ष का कहना है कि मेरा शौचालय तोड़कर उस पर अपना अधिकार जमाते हैं सुलहनामा पर भी दोबारा मेरी दूसरी दीवार तोड़ दिया गया जिसमें पुलिस उनका शौचालय बनाकर जबरदस्ती कब्जा कराने में साथ दे रही है पीड़ित परिवार परेशान और आत्महत्या करने पर मजबूर,आऔर कहती है कि शासन प्रशासन द्वारा उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है
शाहगंज संवाददाता विनोद कुमार
शौचालय को लेकर दो सगे भाइयों में हुआ विवाद पुलिस के अनुसार भी नहीं सुलझा मामला जौनपुर
In