स्काउट टीम मनिहारी किसानों से मिलकर जनजागरूकता अभियान के तहत पराली जलाने की प्रथा को तोड़ने का प्रयास करती हुई

0
94

मनिहारी/गाजीपुर जिला के मनिहारी ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम सभा मनिहारी, मोहब्बतपुर, खड़बाड़ीह, सेमरा, सिंहनाथ, अड़ीला, बाघीपुर, बरईपारा जगमलजोत, के किसानों को देर शाम के वक्त पराली जिलाने से रोकते हुए विज्ञान टीचर संतोष’ कुशवाहा एवं श्री राम स्काउट टीम के टीम लीडर के साथ कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय मनिहारी के स्काउट टीम के बच्चों को देखा जा सकता हैं। यह स्काउट टीम किसानों से मिलकर जनजागरूकता अभियान के तहत पराली जलाने से रोकती है। स्काउट टीम के लीडर कक्षा 8 का छात्र पवन राजभर ने बताया कि विज्ञान अध्यापक संतोष कुशवाहा के नेतृत्व में विद्यालय पर विगत 6 से 7 महीनों से पराली जलाने पर पौधों के जमाव एवं वृद्धि पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन किया रिसर्च के उपरांत पता चला कि पराली जलाने से मृदा में कार्बनिक पदार्थ की क्षति के साथ जमीन में पाये जाने वाले लाभकारी सूक्ष्म जीवाणुओं का सफाया तथा मृदा के मुख्य एवं सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी हो जाती हैं जिससे पौधों के विकास पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। विज्ञान शिक्षक सन्तोष कुशवाहा ने कहा कि किसानों के बीच ऐसी मान्यता है कि फसलों के अवशेष को खेत में जलाने से खरपतवार एवं कीड़ों को खत्म किया जा सकता है। जबकि, हकीकत यह है कि ऐसा करने से फायदे कम और नुकसान ज्यादा होता है। पराली जलाने की प्रथा को तोड़ने के लिए कृषि विभाग द्वारा अनेक कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। पराली जलाने से मानव में सांस लेने की समस्या, आंखों में जलन, गले की समस्या प्रमुख हैं। शासन द्वारा कृषि यांत्रिकरण योजना के माध्यम से रीपर कम बाईंडर, स्ट्रॉ बेनर, हैप्पी सीडर तथा रोटरी मल्चर पर आकर्षक अनुदान की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।जिसमें रियायती दर पर पराली प्रबंधन करने वाले यंत्र उपलब्ध रहेंगे।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर

In