चकिया तहसील क्षेत्र में अमृत महोत्सव के दौरान छात्रों की रैली तथा झांकी को एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

0
213

चंदौली जनपद के चकिया तहसील क्षेत्र के विकासखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सुरेंद्र सिंह ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। वही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने चकिया नगर के प्राथमिक तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्रों द्वारा निकाली गई रैली व झांकी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बता दें कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय प्रथम के गेट से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विद्यालय के स्काउट गाइड के छात्रों द्वारा निकाली गई रैली के आगे-आगे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का स्वरुप बनकर चल रहे थे। इस दौरान स्वतंत्रता की नारे भी लगाए जा रहे थे रैली ब्लॉक सभागार पहुंची। जहां स्वतंत्रता सेनानी की परिजनों को मुख्य अतिथि व स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय राम प्रवेश सिंह के पौत्र भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया।
अमृत महोत्सव को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश की आजादी अमृत के समान है यह अमृत देश के तमाम स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान स्वरूप मिला है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इस दौरान चकिया विकासखंड के कुल 37 स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को साल व पुष्प देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संजय यादव भाजपा नेता मनीष सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह एडीओ पंचायत सत्येंद्र श्रीवास्तव राजेश पटेल सारांश केसरी शुभम मोदनवाल राजेश सोनकर चंद्रभान व कई ग्राम प्रधान व शिक्षक गण उपस्थित रहे।

 

 

नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल की रिपोर्ट

In