कृषि विभाग के राजकीय बीज भंडार आयोजित किया गया संगोष्ठी कार्यक्रम

0
108

जौनपुर – शाहगंज में किसानों को जागरूरूक करने को लेकर कृषि विभाग द्वारा सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ( आत्मा) योजना के अंतर्गत एक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे आस पास के महिला एवं पुरुष ने बढ़चढ़ कर लिया कार्यक्रम में उपस्थित एडीओ (कृषि) हिमांशु सिंह व एडीओ रामकरन रहे तथा किसानों को गेहूं की बुवाई पर चर्चा करते हुए गेहूं को अत्याधुनिक मशीनों की सहायता से लाइन से बोने की बात कही साथ ही किस प्रकार से समय समय पर फैसला का ध्यान रखते हुए अपनी आय को दुगना कर सकते है और किस प्रकार से फसलो को बचाब कर सकते है निम्न विषयों पर जानकारी दी कार्यक्रम में मौजूद किसानों ने आए हुए कर्मचारी और अधिकारियों से जानकारी ली और अपनी समस्याओं को साझा किया और जानकारी प्राप्त की तथा साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर बी०टी० एम० शमशाद अंसारी , ए०टी०एम ० सुरेश यादव , टी० ए ० राजकुमार यादव , अश्वनी कुमार, पंकज कुमार, दिनेश कुमार ,प्रदीप कुमार,संदीप कुमार , भानु प्रताप, बीज गोदाम प्रभारी आशीष गोस्वामी व आदि लोग उपस्थित रहे।

ब्यूरो चीफ हीरा मणि गौतम की रिपोर्ट

In