मल्हनी (जौनपुर)
विद्युत विभाग के सघन चेकिंग अभियान के दौरान जिले के जर्रो गाव में चेकिंग अभियान के तहत 10000 से ज्यादा के बिजली बिल बकायेदारो के खंभे पर से केवल काट दिए गए ।
चेकिंग अभियान में मौजूद एक्सियन ने बताया कि इस गांव में सबसे ज्यादा 1लाख 49 हजार रुपए के बकायेदारों मे एक का तो वहीं लगभग कुल सात लोगों के कनेक्शन काटे गए। जो दस हजार से एक लाख के बीच
कुल बकायेदार के केबल काटे गए ।
In