ब्लॉक से मात्र 200मीटर की दूरी पर आवारा पशुओं का फसलों पर आतंक

0
32

कादीपुर/ विकास खण्ड अखण्ड नगर के अंतर्गत ब्लॉक से महज 200मीटर की दूरी पर आवारा पशुओं से गेहूं की फसलों पर कहर फैला हुआ है। जबकि किसान पशुओं को अपने खेत से निकालता है। लेकिन जैसे ही किसान अपने खेत से पशुओं को निकाल कर जाता है दोबारा उसके गेहूं के खेत को चरना स्टार्ट कर देते है। किसान परेशान हो गया है। निकालते निकालते पशुओं को, जिससे फसल अभी छोटी होने के कारण वह जड़ से निकल जाती हैं। जबकि ब्लॉक के पास गौशाला होना जरूरी है या जहां भी हो ब्लॉक के अधिकारियों को इसे संज्ञान में लेकर आवारा पशुओं को किसी गौशाला में छोड़ने का काम करना चाहिए। जिससे किसानों की फसल नष्ट होने से बच सके जबकि प्रदेश सरकार ने गौ संरक्षण पर लाखों रुपया खर्च करती है। और यह काम ब्लॉक संबंधित लोगों का होता है। फिर भी सरकार के आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है। ऐसे में किसानों की फसल नष्ट होती जा रही है।

के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

nineteen − one =