अचानक गिरा जर्जर विद्युत तार बाल बाल बची मां और बेटी की जान।

0
102

 

आजमगढ़ जिले के फूलपुर क्षेत्र में अभी भेड़िया गांव में लटकते हुए बिजली के तार से करंट की वजह से एक व्यक्ति की जान चली गई। कि ये आग अभी ठंडी नहीं हुई की एक और घटना होते होते बचाव हो गया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि ईशापुर ग्राम प्रधान राम सिंगार यादव के लापरवाही के चलते कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना। आजमगढ़ जिले के फूलपुर विकासखंड क्षेत्र के अन्तर्गत गद्दोपुर बाजार से गए रोड ईशापुर और बूढ़ापुर के बीच में जर्जर बिजली का तार अचानक गिर गया, तार गिरने का कारण है कि तार बल्ली पर टिका था जो एकाएक टूट गया। लोगों ने बताते कि लगभग 15 वर्षों से तार बल्ली पर टिका था जो काफी जर्जर हो चुका था आज लगभग 5:30 बजे तार अचानक गिर गया जिसमें खेत में जा रही मां बेटी की जान बाल बाल बच गईं। ग्रामीणों ने बताया कि विभाग की तरफ से बल्ली की जगह एक खंभा लगाने के लिए गिराया गया था लेकिन इशापुर ग्रमसभा प्रधान रामसिंगार यादव खंभे को उठवा ले गए कहीं और लगा दिए। चुंकी जब बल्ली का ऊपरी सिरा टूटा तो रास्ता अवरुद्ध हो गया वहीं बूढ़ापुर प्रधान प्रतिनिधि विकाश यादव कुछ लोगों के साथ तार को उसी टूटी बल्ली के सहारे पुनः टांग दिया अभी खतरा बना हुआ है यदि रात में तार फिर रास्ते पर आया तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

In