अंदर छिपी अद्भुत प्रतिभा को जगाने पर होगी लक्ष्य की प्राप्ति : सृष्टि मिश्रा

0
11

 

आईपीएस सृष्टि मिश्रा का विभिन्न संस्थाओं में हुआ स्वागत

सुईथाकला (जौनपुर)- यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया 95 वीं रैंक हासिल करने वाली आईपीएस सृष्टि मिश्रा का जगह-जगह स्वागत हो रहा है।सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल पट्टी नरेंद्रपुर में विद्यालय के प्रबंध निदेशक संजय सिंह ने विद्यालय में आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।बच्चों को सफलता के मंत्र देते हुए आईपीएस सृष्टि मिश्रा ने बताया कि लक्ष्य हासिल करने के लिए धैर्य,सच्ची लगन ,कुछ कर गुजरने का जज्बा अगर दिल में हो तो कोई भी कार्य नामुमकिन नहीं है।बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि आप सभी बहुत से होनहार छात्र छात्राएं सिविल सेवा में चयनित होंगे। उन्होंने कहा कि हर इंसान के अंदर अद्भुत और अपार सकारात्मक क्षमता होती है केवल उसे जगाने की जरूरत है।उन्होंने जीवन में निरंतर प्रगति करने के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की।आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रबंध निदेशक संजय सिंह ने किया। संचालन प्रधानाचार्य सी.के.सिंह ने किया। इसी क्रम में यूनियन बैंक के उप क्षेत्रीय प्रमुख सुबोध कुमार ने शाखा पट्टी नरेंद्रपुर में स्मृति चिन्ह और पौध भेंट करके स्वागत किया।उप क्षेत्रीय प्रमुख ने इस उपलब्धि को क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि बताया।उन्होंने कहा कि इस सफलता से क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे जनपद का मान बढ़ा है।उन्होंने पौध भेंट करते हुए आम जनमानस को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।शाखा प्रबंधक अमितेश जायसवाल ने उन्हें बधाई देते हुए क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया। इस अवसर पर डॉ .उमेश चंद्र तिवारी, प्रणय तिवारी, धनंजय झा अकाउंटेंट,गौरव क्षेत्राधिकारी, राजेश सोनी महामंत्री व्यापार मंडल ,हरिनारायण तिवारी,मनोज तिवारी, पंकज तिवारी, धर्मेश, शिवपूजन व आदि लोग उपस्थित रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one + 1 =