कई वर्षों से चल रहे जमीनी विवाद को लेखपाल व पंचायत के माध्यम से सुलझाया गया

0
314

जौनपुुुर-
शाहगंज सोंधी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम खजुरा में कई वर्षों से चल रहे जमीनी विवाद को लेखपाल व प्रधान पंचायत के माध्यम से समस्त ग्रामीणों की उपस्थिति में सुलझाया गया। आपको बताते चलें कि ग्राम खजुरा में प्रथम पक्ष जियालाल पुत्र बरसाती तथा द्वितीय पक्ष रीता पत्नी प्रेमचंद के मध्य चल रहे जमीनी विवाद को कई वर्षों से खूनी संघर्ष का सामना कर रहे थे बड़ी मशक्कत के बाद खुली पंचायत में दोनों पक्षों ने बिना किसी जोर दबाव के राजीनामा के साथ प्रथम पक्ष जियालाल पुत्र बरसाती ने द्वितीय पक्ष रीता पत्नी प्रेमचंद को उनके मौके की विवादित जमीन को कब्जा दाखिल करने की सहमति दे दी है अब वहां पर जियालाल पुत्र बरसाती व उनके परिवार के द्वारा कोई आपत्ति नहीं की जाएगी द्वितीय पक्ष रीता पत्नी प्रेमचंद समझौते की जमीन पर अपना निर्माण कर सकती हैं इससे ग्रामीण व अन्य लोगों को कोई आपत्ति नहीं होगी जिसको ₹50 के स्टांप पेपर पर प्रधान व अन्य गवाहों के समक्ष लिखित किया गया यदि कोई उस पर विवाद उत्पन्न करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी यह जमीनी विवाद का खूनी संघर्ष को समझौता का रूप देकर शांति कायम कर एक मिसाल कायम किया गया अगर ऐसे ही विवादों को सुलझा लिया जाए तो यह बहुत बड़ा सराहनीय कार्य है और यह न्याय हित के लिए एक मिसाल कायम हुआ और अमन शांति कायम रहेगी।।

In