ज्वाइंट मेडिकल फोरम ने गरीब एवं असहाय लोगों को कंबल वितरित किया

0
75

लंका मैदान/गाजीपुर जिला के लंका मैदान में कड़ाके के ठण्ड को देखते हुए ज्वाइंट मेडिकल फोरम गाज़ीपुर के तत्वाधान में बृहद कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने गरीब, कमजोर, असहाय, रेक्साचालक, व्यक्तियों को कंबल वितरित किया। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि बहुत ही अच्छा प्रयास है शीत लहर व ठण्ड को देखते हुए कम्बल बाटने का प्रयास किया गया जो जॉइन्ट मेडिकल फोरम को धन्यवाद देते हुए सभी ड्राक्टरो का अभार प्रकट किया। उन्होने कहा कि लगभग 700 लोगो को कम्बल बाटने का संकल्प लिया है। अत्यन्त प्रसंशनीय कदम है और आगे भी इसी तरह करते रहेगे। उन्होने अपील किया है कि जितने भी प्रबुद्धजन है वह सामने आएं, आगे बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले और गरीबों की मदद करें। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि जनपद गाजीपुर में लगभग 12578 कम्बल शासन द्वारा प्राप्त हुए है जो वितरण किया जा रहा है, तहसीलों से डिमान्ड के अनुसार कम्बल वितरण बाटा रहा है, और डिमान्ड के अनुसार कम्बल कम पड़ने पर शासन से प्राप्त किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 18 स्थानों पर रैन बसेरा संचालित होने के साथ ठहराव की वयवस्था की गयी। उन्होंने अपील किया है, कि रैन बसेरा पर अपना ठहराव अवश्य करे। जनपद के नगर पालिका/नगर पंचायत एवं तहसील स्तर पर 252 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने जनपद गाजीपुर के सभी जनपदवासियों से अपील किया है कि शीत लहर एवं ठंड को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा घरों में प्रवास करे, अलाव के पास रहे, बाहर निकलते समय कपड़े भरपूर मात्रा में पहनकर निकले, जिससे हमारा जनपद ठण्ड एवं दुर्घटानों से बचा रहे। संस्था के संरक्षक वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एके मिश्रा ने जिलाधिकारी का धन्यवाद करते हुए ज्वाइंट मेडिकल फोरम के विषय मे विस्तार से बताया।फोरम के जिलाध्यक्ष वरिष्ठ चिकित्सक जेएस राय ने बताया कि हमारी संस्था अपने हक की लड़ाई लड़ते हुए समाजिक सरोकार में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती है। फोरम के सचिव डॉ जेके यादव ने बताया कि इस संस्था में सभी विधा के डॉक्टर व दवा प्रतिनिधि है। सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ है। सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया, जिनके सहयोग से कंबल वितरण कार्यक्रम संपन्न हो सका। संयोजक डॉ राजेश सिंह ने सभी के प्रति आभार जताते हुए भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम करने के प्रति प्रतिबद्धता जताई। इस मौके पर डॉ शरद राय, अविनाश सिन्हा, संजय राय, एके राय, राजेश राय, राजेश सिंह, डीपी सिंह, सुनील यादव, मृत्युंजय सिंह, उमेश कुशवाहा, बच्चन सिंह यादव, रजनीकांत वर्मा, विनोद सिंह, धनन्जय सिंह, पीयूष कांत सिंह, जितेंद्र कुमार, विनय यादव, मनीष पांडेय, रामकृत यादव, अवनीश सिंह, एसके यादव, आदिल सिद्दकी, दुर्गेश सिंह, आरएम राय, मयंक श्रीवास्तव, संजय विश्वकर्मा, आशीष राय, मोहम्मद अफजल, चंदन राय, एमपी राय, हरिशंकर, विकास, अमित, अनिल, बीके श्रीवास्तव, सुनील, रईस, आलम सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेएस राय ने तथा संचालन डॉ यूसी राय ने किया।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर

In