विकसित भारत संकल्प यात्रा को मुंह चिढ़ाता विकासखंड अखंड नगर का कार्यालय एवं चिकित्सालय

0
52

सुलतानपुर/जिले का सबसे बड़ा विकासखंड अखंड नगर दुर्व्यवस्थाओं का शिकार बना हुआ है। अवगत हो की सरकार गांव के विकास के लिए तमाम योजनाएं लाती रहती है। किंतु वही योजनाएं सरकार को मुंह चिढ़ाने लगते हैं ।यह इसका उदाहरण विकासखंड अखंड नगर का मुख्यालय है। जहां पर शौचालय का गेट टूटा हुआ है वहीं पर पीने के पानी की टोंटी टूटी हुई है। वही हाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अखंड नगर का है ।वहां पर भी पीने के लिए लगाया गया पानी का फ्रिज पानी बिना सूखा पड़ा हुआ है। सरकार घर-घर स्वच्छ जल एवं नल की व्यवस्था करवा रही है ।जबकि खुद विकासखंड का मुख्यालय ही दुर्व्यवस्थाओं का शिकार बना हुआ है। क्या सरकार की योजनाएं सफल हो पाएंगे या सिर्फ कागजों में ही कार्यवाही रह पाएगी। गांव गांव घर घर जाकर विकास संकल्प यात्रा निकाली गई किंतु विकासखंड का ही विकास ध्वस्त है। ऐसे में क्या देश का विकास हो पाएगा आखिर पैसा जाता कहां है। इन सारे सवालों का जवाब कौन देगा।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

1 + eight =