समाज सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वालों को “मेंमारे मिल्लत” सम्मान से किया गया सम्मानित

0
73

जहांगीरगंज/अंबेडकर नगर जामिया अरबिया इज़हारुल उलूम नया बाजार जहांगीरगंज अंबेडकर नगर क़े प्रांगण में मेमारे मिल्लत इंतजामिया कमेटी के तत्वाधान में बारहवें उर्से मेमारे मिल्लत के मौके पर मेमारे मिल्लत सम्मान समारोह में अंबेडकर नगर जनपद के समस्त स्वयंसेवी संस्था के संस्थापक,संरक्षक,अध्यक्ष व कलमकारों को सम्मानित किया गया । अपने-अपने क्षेत्र में सामाजिक कार्यों एवं लोगों की सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाली संस्था सेवा ही धर्म टीम के संस्थापक धर्मवीर सिंह बग्गा को मेमरे मिल्लत इंतजामिया कमेटी द्वारा मेंमारे मिल्लत सम्मान मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही केयर इंडिया फाउंडेशन जलालपुर के अध्यक्ष इसहाक अंसारी, सहयोग फाउंडेशन जलालपुर के अध्यक्ष आशुतोष सिंह, पैगाम फाउंडेशन के संरक्षक मौलाना मोहम्मद खालिद, बाल गोपाल निशुल्क शिक्षक अकैडमी रामनगर के संस्थापक दिव्यांग नितेश यादव, अनारा देवी सेवा संस्था जलालपुर के अध्यक्ष समीर चौधरी, हिन्द एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष अब्दुल मुत्तलिब, मोहम्मद असलम खान को सितारे उर्दू अवार्ड से सम्मानित किया गया दबीर अहमद एडवोकेट समाजसेवी दरगाह शरीफ, फैजान खान समाजसेवी किछौछा, मोहम्मद शब्बीर समाजसेवी किछौछा, सैयद नायाब समाजसेवी नेवरी, अंजर सिद्दीकी समाजसेवी अमोला बुजुर्ग,मोहम्मद हुसैन पूर्व भारतीय सैनिक, गोपाल सिंह पूर्व भारतीय सैनिक, वरिष्ठ पत्रकार राशिद अंसारी जलालपुर,वरिष्ठ पत्रकार अमर उजाला बृजेश तिवारी,वरिष्ठ पत्रकार नारियाव बृजेश सिंह, वरिष्ठ पत्रकार टांडा फखरे आलम खान, पत्रकार रामनगर ख्वाजा अली असगर व अनीश मसूदी को समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जहांगीरगंज में अंग वस्त्र मोमेंटो एवं मेमारे मिल्लत सम्मान से सम्मानित किया गया। तत्पश्चात वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर जी ने अपने संबोधन में कहा कि असहाय एवं निराश्रितों की सेवा करने से मन को अपार शांति मिलती है तथा लोगों की सेवा एवं मदद करने से जो आत्मीय सुकून मिलता है वह अन्य किसी कार्य में नहीं मिल सकता। इसलिए समर्थवान लोगों को गरीबों की सेवा एवं मदद में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उक्त अवसर पर विधायक त्रिभुवन दत्त, जिला पंचायत सदस्य अजीत यादव, मोहम्मद मोइन एडवोकेट, इंजीनियर सद्दाम हुसैन, फतेह मोहम्मद मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रबंधक मोहम्मद हारुन, डॉक्टर अहमद अशरफ, सभासद हबीबुर रहमान, राजकुमार सेठ, आबुशाद अंसारी,दिलीप कुमार आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

In