उप जिला अधिकारी द्वारा बूथ स्तर के अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

0
100

फूलपुर ( आजमगढ़ )। फूलपुर तहसील परिसर में शुक्रवार को 2:00 बजे बूथ स्तर के अधिकारियों को उपजिलाधिकारी ज्ञानचन्द गुप्ता के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । इसी दौरान मतदाता सूची में आधारकार्ड से जोड़ने की प्रक्रिया 1अगस्त 2022 से शुरू करने के बारे में प्रशिक्षित किया गया । उपजिलाधिकारी ज्ञानचन्द गुप्ता ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि 1 अगस्त 2022 से सभी बी एल ओ अपने अपने गांवो में डोर टू डोर जाकर मतदाता सूची में संशोधन के लिए काम करे । 31 जुलाई से 2022 से फार्म 6 पर काम करेगा 1 अगस्त 2022 से दूसरा फार्म में नाम संशोधन के लिए दिया जाएगा । इस फार्म के माध्यम से मतदाता सूची को आधार कार्ड से जोड़ने का अभियान बी.एल.ओ द्वारा चलाया जाएगा । चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं के लिए अलग से साफ्टवेयर तैयार किया गया है । जिसके माध्यम से मतदाताओं के नाम काटने ,नाम जोड़ने का सीधा संदेश मतदाताओं को मिल सके । सभी बूथ लेबल अधिकारी अपने अपने बूथों और मतदाताओं के घर जाकर मतदाताओं के आधार कार्ड से मतदातासूची में फीडिंग का काम करेंगे । 4 सितंबर 2022 को सभी बीएलओ अपने अपने बूथों पर बैठेंगे जिसको जो भी मतदातासूची से सम्बंधित समस्या हो रही है। उसे समस्या से अवगत करा सकते है । इस अवसर पर राजेश पाण्डेय , साधना पाण्डेय ,रामचन्दर , प्रमिला यादव , निर्मला यादव , सुनीता ,संध्या पाण्डेय , सीता प्रजापति ,प्रभावती, साहबलाल, लक्ष्मीना, गुड्डू, शशिकला, इंद्रावती, बृजेश यादव,आदि बी एल ओ रहे ।

In